वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को लोकसभा में पूर्ण बजट पेश कर चुकी है इस दौरान कहीं छोटे-बड़े ऐलान किए गए हैं लेकिन इस बीच एंजल टैक्स को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है अब सवाल आता है कि आखिर क्या था यह एंजल टैक्स What is angel tax in India
Angel Tax कब लागू किया गया था
आपको बता दें कि एंजल टैक्स को हटाने की पहले से ही मांग हो रही थी दरअसल एंजल टैक्स को देशभर में साल 2012 में लागू किया गया था यह टेक्स ऑन अनलिस्टेड बिजनेस पर लागू होता था जो एंजल इन्वेस्टर्स यानी निवेशकों से फंडिंग लेते थे इसे आसान भाषा में इस तरह समझ सकते हैं कि जब कोई स्टार्टअप किसी एंजेल निवेदक से फंड लेता था तो वह इस पर भी टैक्स चुका था क्यों लेकर आई थी यह एंजल टैक्स
What is angel tax in India { क्या है ऐन्जल टैक्स }
एंजल टैक्स 2012 में लागू किया गया था की Black Money को व्हाइट मनी में बदलने का ट्रेंड रोकने के लिए government का ऐसा था की कि कुछ लोग अपनी गैर कानूनी आए को स्टार्टअप्स में निवेश करके वेद बना रहे थे इस टैक्स का उद्देश्य ऐसे निवेशों पर निगरानी रखने और उन्हें रोकना था सरकार इसे अच्छी मंशा से लेकर आई थी लेकिन इससे स्टार्टअप को काफी परेशानी हुई कुछ सालों के बाद एंजल टैक्स का असर दिखाई देने लगा स्टार्टअप कंपनियों को पहले से ही कैपिटल जुड़ने में कठिनाई होती थी एंजल टैक्स आने के बाद यह प्रक्रिया और मुश्किल बन गया एक अधिकारियों द्वारा शेयर मूल्यांकन की अलग-अलग व्याख्या की वजह से स्टार्टअप के लिए भविष्य की योजनाएं बनाना मुश्किल हो गया भारतीय स्टार्टअप्स में विदेशी निवेश भी प्रभावित हुआ क्योंकि विदेशी निवेशक ऐसे में बचाना चाहते थे इसके कारण तम एम स्टार्ट भारी नुकसान हुआ जा रहा था आपको बता दें कि देश में स्टार्टअप्स की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है अब एंजल टैक्स खत्म होने के फायदे पर थोड़ी नजर डाल लेते हैं
Angel Tax खत्म होने के फायदे
रिपोर्ट के माने तो अब इस टैक्स के खत्म हो जाने के बाद देश के स्टार्टअप्स को फायदा होगा कि पिछले कुछ सालों में स्टार्टअप्स की बढ़ोतरी हुई है साथी कहीं स्टार्टअप्स यूनिकॉर्न भी बने हैं और मोदी सरकार का लक्ष्य ही देश में स्टार्टअप को बढ़ावा देना रहा है ऐसे में इस देश में स्टार्टअप्स को कई तरह की मदद मिल सकती है अब मोदी सरकार ने इस टैक्स को खत्म कर दिया है और इससे देश के स्टार्टअप्स को फायदा होगा
1 thought on “‘What is angel tax in India’ क्या है ऐन्जल टेक्स Budget मे आज क्या हुआ इसको लेकर”