Budget को लेकर सोना में हुआ भयंकर गिरावट खरीदने के लिए लगा लोगों का भीड़ जल्दी देखें सोना का क्या है रेट

सोने और चांदी को लेकर वित्त मंत्री ने एक बड़ा ऐलान किया है इंपोर्ट ड्यूटी को अब 6% कर दिया गया है पहले जो इंपोर्ट ड्यूटी जो कस्टम ड्यूटी 15% की अब उसको 6% कर दिया गया है और इसका असर अब गोल्ड और सिल्वर की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है क्या पूरा ऐलान हम आपको इस रिपोर्ट में पूरी जानकारी देते हैं Gold Price Today

गोल्ड में हुआ गिरावट

सरकार ने गोल्ड और चांदी की कीमतों पर कस्टम ड्यूटी काम करके 6 फ़ीसदी कर दी है यह कस्टम ड्यूटी पहले 15%  थी सोने और चांदी के भाव में सालन के बाद गिरावट देखने को मिली है हालांकि सोने की कीमत है 72000 प्रति 10 ग्राम पर है और अगर चांदी की कीमतों पर की बात की जाए तो 87000 प्रति किलो से ज्यादा पर चांदी का भाव है इस समय अगर बात करें तो 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत ₹72609 रुपए है जबकि 999 शुद्धता वाली सिल्वर यानी चांदी का भाव 87576 रुपए प्रति किलो है अगर बात की जाए कि आज इस ऐलान से पहले सोने और चांदी की क्या कीमत थी

22 जुलाई का गोल्ड रेट

यानी 22 जुलाई को जब सोने और चांदी का भाव बंद हुआ कारोबार बंद हुआ तो इनकी क्या कीमत थी वह भी हम आपको बता देते हैं कि 22 जुलाई के शाम को 24 कैरेट सोना 73218 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था और इस ऐलान के बाद सोने की कीमत 72000 पर आ गई है यानी एक भारी  गिरावट सोने की कीमत में देखने को मिली है और यह उम्मीद पर जताई जा रही है कि सोने और चांदी दोनों में यह गिरावट जारी रह सकती है क्योंकि इंपोर्ट ड्यूटी घटना से यह भी कहा जा रहा है कि सोने और चांदी की मांग बढ़ेगी मांग बढ़ेगी तो बिक्री भी बढ़ेगी हालांकि इंपोर्ट ड्यूटी घटना पर कई तरीके के चार्ज में कमी आती है जिसकी वजह से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जाएगी

बजट में हुए सस्ता चीज

क्या सस्ता किया और क्या महंगा किया इस पर भी हम आपको एक जानकारी दे देते बजट में ऐलान के बाद जो चीज सस्ती होंगी उनमें कैंसर से जुड़ी दवाएं इस पर से भी कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है एक्स-राय ट्यूब फ्लैट पैनल डिटेक्टर पर भी इंपोर्ट ड्यूटी को हटा दिया गया है इसके बाद मोबाइल फोंस और मोबाइल फोंस के पार्ट्स भी सस्ते हो जाएंगे यह बड़ा ऐलान क्योंकि मोबाइल फोन इंडस्ट्री को लेकर के भी कई तरीके की खबरें आ रही थी जो ऐलान के बाद मोबाइल फोंस की कीमतों में भी गिरावट आएगी और अब हम आपको बता दे

बजट में हुआ महंगा चीजे

चीजों के दामों में बढ़ोतरी हो जाएगी महंगा हो जाएगा दूरसंचार उपकरणों यानी टेलीकॉम अप्लायंस होते हैं उनका आयात भी महंगा हो जाएगा मेक इन इंडिया के तहत देश में बने सस्ते घरेलू प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए सरकार का यह बड़ा प्लान था 1 साल से ज्यादा तक रखे गए इक्विटी निवेश भी महंगे हो जाएंगे यानी अगर आपके पास एक साल से ज्यादा कोई स्टॉक है आपके पास तो वह भी महंगा हो जाएगा टैक्स 15% से 20% तक इनके ऊपर कर दिया गया है और 1 साल से ज्यादा रखे गए शेयर्स भी महंगे हो जाएंगे उनके ऊपर भी स्थिति से बढ़कर 12.05% कर दिया गया है तो निर्मला सीतारमण ने जब अपना बजट भाषण दिया उसके बाद कई चीजों पर कई चीजों की कीमतों पर असर पड़ा है जिसमें सोना चांदी इक्विटी शेयर्स आपके स्टॉक हम रहे हैं अब आगे इनकी कीमतों में क्या बदलाव होता है यह देखने वाली बात होगी

Tishaa Kumar की गई कैंसर से जान टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार की थी कजन

2 thoughts on “Budget को लेकर सोना में हुआ भयंकर गिरावट खरीदने के लिए लगा लोगों का भीड़ जल्दी देखें सोना का क्या है रेट”

Leave a comment