आपको बता दे कि Tishaa Kumar के माता-पिता दोनों ही 90 के दशक में एक्टर रहे हैं टी-सीरीज के मलिक कृष्ण कुमार अब बॉलीवुड के बड़े फिल्म मेकर है Tishaa Kumar चाहती तो बॉलीवुड में एक्ट्रेस बन सकती थी लेकिन तीसरा लाइमलाइट और मीडिया से दूर रहती थी यहां तक कि उनका इंस्टा अकाउंट में प्राइवेट है उन्हें आखिरी बार रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की स्क्रीनिंग पर देखा गया इस मौके पर वह अपने पापा कृष्ण कुमार के साथ पोज देती नजर आई थी बता दे तिशा के पिता का पूरा नाम किशन कुमार दुआ है और उनका जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ उनके पिता चंद्रभान एक फल विक्रेता थे जो विभाजन के बाद दिल्ली आ गए थे कृष्ण कुमार के बड़े भाई गुलशन कुमार भी कभी जूस बेचा करते थे बाद में गुलशन कुमार ने सुपर कैसेट्स इंडस्टरीज की स्थापना की और म्यूजिक की दुनिया के बादशाह बने आपको बता दे अब इस कंपनी को टी-सीरीज के नाम से जाना जाता है
Tishaa Kumar की गई कैंसर से जान टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार की थी कजन
Tishaa Kumar के पिता कृष्ण कुमार की फिल्मी बैकग्राउंड और उनके जीवन के तथ्य
गुलशन कुमार ने अपने भाई कृष्ण कुमार के लिए कई फिल्में बनाई कृष्ण कुमार ने आज मेरी जान से बॉलीवुड में 1993 में डेब्यू किया इस फिल्म में तृषा की मां तान्या सिंह ने भी लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया था बता दे तान्या सिंह संगीतकार अजीत सिंह की बेटी है कृष्ण कुमार और तान्या की पहली फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही तान्या सिंह ने अपने फ़िल्मी करियर में सिर्फ चार फिल्में की साल 2001 में आई मूवी खनकी है चूड़ियां उनकी आखिरी फिल्म थी और फिर साल 2002 में उन्होंने कृष्ण कुमार से शादी कर ली शादी के 1 साल बाद Tishaa Kumar का जन्म हुआ कृष्ण कुमार की बात करें तो पहली फिल्म होने के बाद 1993 में ही कसम तेरी कसम और शबनम जैसी फिल्मों में और नजर आए लेकिन उन्हें बॉलीवुड में पहचान नहीं मिली उनकी यह फिल्में भी फ्लॉप रही 1995 में उनकी फिल्म सनम बेवफा रिलीज हुई और इस फिल्म ने कृष्ण कुमार को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पापुलैरिटी दिलाए हालांकि उनके एक्टिंग करियर फिल्म के गाने तो हिट हुई लेकिन कुमार आखिरी बार साल 2000 में आई फिल्म नजर आए थे लेकिन यह फिल्म भी फ्लॉप रही इसके बाद किशन कुमार ने एक्टिंग से दूरी बना ली फिलहाल किशन कुमार टी-सीरीज कंपनी के ओनर है पिछले 1 साल से किशन कुमार अपनी बेटी के कैंसर के ट्रीटमेंट में बिजी थे पहले उन्होंने बेटी Tishaa Kumar का इलाज मुंबई में करवाया लेकिन वहां डॉक्टर ने जवाब दे दिया तो बेटी को लेकर जर्मनी चले गए लेकिन अपसोस की बात है की वहा के डॉक्टर नहीं ठीक कर पाए
1 thought on “KRISHN KUMAR के पिता सड़को पर कभी जूस बेचा करते थे Tishaa Kumar के परिवार की कहानी”