Jio एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने पिछले महीने अपने रिचार्ज प्लान 25% तक महंगे कर दिए थे रिचार्ज प्लान महंगे होने से सबसे ज्यादा मार आम आदमी की जेब पर पड़ी आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ गया इसका सीधा फायदा बीएसएनल को मिला लोग तेजी से अपने मोबाइल नंबर बीएसएनल में पोर्ट कर रहे हैं अभी तक लाखों मोबाइल नंबर पोर्ट हो चुके हैं यह सीधा नुकसान निजी टेलीकॉम कंपनियों को हुआ है अब एक बड़ी खबर आ रही है कि जियो ने अपने टैरिफ के रेट कम कर दिए हैं तो क्या यह खबर इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं
Jio के किस प्लान का हुआ रेट कम
रिलायंस Jio ने पिछले महीने 3 जुलाई को अपने 999 वाले टैरिफ के रेट बढ़ाकर 1199 कर दिए थे अब इसी टैरिफ के रेट ने फिर से काम करके 999 कर दिए हैं पहले टैरिफ में लोगों को 84 दिन की वैलिडिटी मिल गई थी अब इसमें वैलिडिटी ज्यादा मिल रही है अब इस 999 प्लान में यूजर्स को 98 दिन की वैलिडिटी मिलेगी यानी 14 दिन की वैलिडिटी बढ़ा दी गई है हालांकि इसमें अब यूजर्स को डाटा कम मिलेगा पहले इस प्लान में यूजर्स को 3GB डाटा पर डे मिला रहा था अब यूजर्स को इसमें 2GB डाटा पर डे मिलेगा लेकिन रिचार्ज प्लांस के रेट कम होना एक अच्छी खबर है पहले यूजर्स को कुल 252 जीबी डाटा मिलता था लेकिन अब फीचर्स को 192 जीबी डाटा ही मिलेगा यानी डाटा कम मिलेगा लेकिन वैलिडिटी बढ़ गई है तो क्या आने वाले समय में जिओ एयरटेल और वोडाफोन आइडिया अपने रिचार्ज प्लांस की रेट कम करेंगे क्योंकि जिस तरीके से बीएसएनएल में लोग अपने नंबर पोर्ट कर रहे हैं यह निजी टेलीकॉम कंपनियों को सीधा-सीधा नुकसान है आपकी रिपोर्ट कैसी लगी जरूर बताएं
Oppo ने 200 MP कैमरा के साथ लांच करने वाला है इतना भयानक मोबाईल की उड़ा दिया सबका होश