Vivo ने गरीबों के लिए ने लंच किया बजट मे सस्ता फोन देखे इसका फीचर उडा देगा आपका होश

वीवो द्वारा भारतीय बाजार में अपने टी-सीरीज का विस्तार करते हुए, एक नया स्मार्टफोन Vivo T3X 5G को लांच किया है। यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट पर उपलब्ध है। शानदार बजट के साथ वीवो ने भारतीय बाजार में उतारा है। फोन की बिक्री भारत में 24 अप्रैल 12:00 बजे से शुरू हो गया था। इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दिया गया है। इसका डिजाइन देखने में काफी प्रीमियम जैसा है। Vivo T3X में बैक पैनल पर सर्कुलर कैमरा माड्यूल दिया गया है

Realme का हेकड़ी निकालने आ गया सैमसंग का ये शानदार मोबाइल इसका फीचर काफी बेजोड़ है

Vivo T3X 5G डिजाइन

इसे दो कलर ऑप्शन के साथ सेलेस्टियल ग्रीन ओवर क्रिम्सन रेड में उपलब्ध है। दोनों फोन के शानदार लुक देखने में काफी खूबसूरत दिखते हैं। और इसके अलावा इस फोन की मोटाई 7.99mm है। इस स्मार्टफोन में शानदार लुक के साथ गोलाकार मॉड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन साइट माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लैस है।


Vivo T3X 5G डिस्प्ले


Vivo T3X (17.07cm) 6.72 इंच डिस्प्ले के साथ 2408 * 1080 पिक्सल का फुल एचडी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। वीवो के टी-सीरीज में 120HZ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वीवो के इस फोन में 1000 नीड्स की पिक ब्राइटनेस दिया गया है, और यह स्मार्टफोन IP64 रेटिंग के साथ आता है।
Vivo T3X 5G कैमरा

Vivo T3X 5G
Vivo T3X 5G


वीवो के इस टी-सीरीज में मेन कैमरा 50MP+2MP का कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही वीवो के इस फोन में फ्रंट कैमरा 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।


Vivo T3X 5G बैटरी


Vivo T3X में बैटरी की बात की जाए तो इसमें 6,000MAH की बैटरी दी गई है। और इसी के साथ में 44W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 6000 mAh की बैटरी होने के बावजूद भी इस फोन का वजन 199 ग्राम है। और फोन की थिंकनेस 7.99mm दिया गया है। Vivo T3X फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।


Vivo T3X 5G कीमत


वीवो का यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है। पहले वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ की कीमत 13,499 है, और वही इसके दूसरे वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 14,999 है, तथा इसके तीसरी वेरिएंट 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,499 रुपए फ्लिपकार्ट साइट पर उपलब्ध है।

4GB + 128GB = 13,499 रुपए
6GB + 128GB =14,999 रुपए
8GB + 128GB =16,999 रुपए

1 thought on “Vivo ने गरीबों के लिए ने लंच किया बजट मे सस्ता फोन देखे इसका फीचर उडा देगा आपका होश”

Leave a comment